Baba Ramdev

बाबा रामदेव जी (Baba Ramdev Ji) हमारे देश के बहुत ही प्रसिद्द योग गुरु हैं। बाबा रामदेव न सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशो में भी अपनी योग शिक्षा को लेकर बहुत प्रसिद्द हैं।

Baba Ramdev

बाबा रामदेव का जन्म 25 दिसंबर सन 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के हजारीबाग गाँव में एक किसान परिवार में हुआ। इनके पिता श्री रामनिवास यादव एवं माता का नाम श्रीमती गुलाबो देवी है।

Baba Ramdev

बाबा राम देव जी की प्रारंभिक शिक्षा पास के ही गाँव के सरकारी विद्यालय में हुई। आठवीं तक की शिक्षा इन्होने यहीं गाँव में रहकर ही ग्रहण की।

Baba Ramdev

आठवीं के बाद की शिक्षा के लिए इनको गुरुकुल भेज दिया गया। गुरुकुल में इन्होने आचार्य बलदेव जी एवं करणवीर जी से शिक्षा ग्रहण की। गुरुकुल में जाने के डेढ़ वर्ष में ही इन्होने वेदों की शिक्षा पूर्ण कर ली

Baba Ramdev

शिक्षा ग्रहण करते हुए इन्हे लकवा (Paralysis) मार गया जिसकी वजह से चलने फिरने में भी असमर्थ हो गए थे। गुरु करणवीर जी से इन्होने गुरुकुल में ही योग की शिक्षा प्राप्त की

Baba Ramdev

योग से प्रभावित होकर अपना जीवन योग के नाम करने का निश्चय करने के बाद इन्होने संन्यास लेने का भी निर्णय कर लिया और स्वामी शंकर देव जी दीक्षा ग्रहण की और ब्रह्मचर्य धारण कर लिया

Baba Ramdev

योग के प्रचार के साथ साथ बाबा रामदेव आयुर्वेद का भी प्रचार करते थे। शुरूआती दिनों में बाबा रामदेव ने अपनी दवाइया साइकिल से जा जाकर भी लोगों तक पहुंचाई।

Baba Ramdev

सन 2006 में स्वामी रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की शुरुआत की। इसका मुख्यालय हरिद्वार में ही बनाया गया और यही पर इसके अधिकतर उत्पादों का उत्पादन किया जाने लगा।