9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन जो कि चॉकलेट के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी लोग एक दूसरे को चॉकलेट्स का आदान प्रदान करते हैं।
चॉकलेट्स के आदान प्रदान का उद्देश्य होता है कि जीवन की सभी कड़वाहटों को ख़त्म करके रिश्ते में नयी मिठास भर दें।
जीवन में चॉकलेट जैसे मिठास हमेशा बानी रहे। और हमारा रिश्ता हमेंशा ऐसा ही मीठा बना रहे।प्रेमी जोड़ों के लिए यह दिन बहुत ख़ास होता है।
सदियों से चॉकलेट प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम रहा है। आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करें और अपने इस दिन को बेहतरीन और यादगार बनायें।
दोस्तों वैलेंटाइन्स वीक का मतलब है प्यार, इश्क और मौहब्बत के जश्न का महीना (Month Of Love)। 7 फरवरी से 14 फरवरी Valentines Week 2023 का यह समय बहुत ही सुहाना और उमंग भरा होता है।
7 फरवरी से 14 फरवरी तक लोग विभिन्न दिनों में अलग अलग तरीको के माध्यम से अपने पार्टनर्स को ये बताने की कोशिश करते हैं कि उनके लिए वो कितने ख़ास हैं और कितना प्यार वो उनसे करते हैं।
वैलेंटाइन वीक का अगला दिन टेडी डे होता है। 10 जनवरी को टेडी डे मनाया जाता है। टेडी बेयर प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है। लड़कियों को टेडी जैसे सॉफ्ट टॉयज बहुत पसंद होते हैं।