गूगल ने एक नया अपडेट दिया है जिसके अनुसार वो अपने users को अपने कुछ Apps पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की सुविधा प्रदान करेगा।

AI ने इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रखा है। कम्पनीज के बीच में इसको लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में गूगल ने अपने वर्कस्पेस users के लिए AI की पावर जोड़ रहा है।

अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात करें तो Open AI द्वारा लांच किये गए Chat GPT को बहुत लोकप्रियता मिली है। Chat GPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना AI मॉडल Bard लांच किया है।

गूगल ने कहा है कि वो अपने वर्कस्पेस Users बिलकुल एक नया एक्सपीरियंस अनुभव करने वाले हैं। शुरुआत में AI based राइटिंग फीचर्स की सुविधा Google Docs और Gmail में मिलेंगी।

इस सुविधा के अनुसार Google Docs और Gmail Users को जिस किसी टॉपिक पर कुछ भी लिखना है, उस टॉपिक को टाइप करने के बाद User को एक  ड्राफ्ट खुद ही नजर आ जायेगा।

इस ड्राफ्ट को Users अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं और बहुत ही कम समय में अपना मैसेज टाइप कर सकते हैं। इससे उनका काम बहुत ही आसानी और काम समय में पूरा हो जायेगा।

गूगल ने अभी इसका टेस्टिंग version लांच किया है जो अमेरिका के Usres के लिए और इंग्लिश लैंग्वेज में ही लांच किया है, टेस्टिंग के बाद इसको सभी users के लिए लांच किया जायेगा।

हमारी बाकी पोस्ट्स पढ़ने के लिए नीचे दिए गए Learn More बटन पर क्लिक करें और हमारी वेबसाइट www.gyaniindia.com पर जाये