Fiसर्दियों का मौसम आने पर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक (Heart Attack And Brain Stroke) के मामले बढ़ जाते हैं उसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं l वैसे तो आम दिनों में भी हार्ट अटैक के मामले आते रहते हैं लेकिन सर्दियों का मौसम बढ़ने पर यह समस्या और अधिक बढती जा रही है l कानपुर के ह्रदय संसथान में एक ही दिन में 700 दिल के मरीज आये हैं जिनमे से 25 की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गयी है l