Fiसर्दियों का मौसम आने पर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक (Heart Attack And Brain Stroke) के मामले बढ़ जाते हैं उसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं l वैसे तो आम दिनों में भी हार्ट अटैक के मामले आते रहते हैं लेकिन सर्दियों का मौसम बढ़ने पर यह समस्या और अधिक बढती जा रही है l कानपुर के ह्रदय संसथान में एक ही दिन में 700 दिल के मरीज आये हैं जिनमे से 25 की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गयी है l

कोविड -19 के बाद यह समस्या और अधिक बढ़ गयी है l आइये जानते हैं इसके कारन और बचने के उपाय  –हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के मुख्य कारण

– सर्दियों के दिनों में रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) सिकुड़ जाती हैं जिसकी वजह से धमनियों में रक्त प्रवाह (Blood Flow) ठीक से नहीं हो पता है जो हार्ट अटैक का कारण बन जाता है l

– सर्दियों में हमारा रक्त गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है जिससे धमनी अथवा शिराओं में रक्त का थक्का (Blood Clotting) जम जाता है जिसके कारण अचानक हार्ट अटैक आ जाता है l

– धमनियों में रक्त का थक्का जम जाने के कारण कई मामलो में मरीज के दिमाग की नसें भी फट जाती हैं. – सर्दियों के दिनों में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का लेवल भी बढ़ जाता है जो की हार्ट अटैक का कारण बन सकता है l

– धमनियों में रक्त का थक्का जम जाने के कारण कई मामलो में मरीज के दिमाग की नसें भी फट जाती हैं. – सर्दियों के दिनों में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का लेवल भी बढ़ जाता है जो की हार्ट अटैक का कारण बन सकता है l

– इन दिनों में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या (Blood Platelets Count) में भी वृद्धि हो जाती है जो की शरीर में रक्त का थक्का ज़माने के लिए जिम्मेदार होती हैं l जिससे अचानक खुद से किसी अंग में थक्का बन सकता है जो की हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार हो सकता है l

– सर्दी के मौसम में हमारे हार्ट को हमारे शरीर के तापमान को बनाये रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे हमारे हार्ट पर अधिक दबाव पड़ता है l