आ गयी है मार्किट में धूम मचाने नयी महिंद्रा थार 2023 2WD आइये जानते इसको नजदीक से

महिंद्रा ने इस गाडी को 2 इंजिन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है l डीजल औमहिंद्रा ने इस गाडी को 2 इंजिन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है l डीजल और पैट्रॉल दोनों ही वेरिएंट में कंपनी ने अपनी इस SUV को पेश किया है l डीजल में जहाँ इसको मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ उतारा गया है वहीँ पेट्रोल वर्जन को आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़कर उतारा गया है ll

महिंद्रा ने नयी थार RWD में 1.५ ली ( 1497 cc ) का D 117 CRDE डीजल इंजिन दिया है जो कि 3500 RPM पर 117 BHP की अधिकतम पावर उत्पन्न करके देता है

नयी थार RWD में महिंद्रा ने जो पेट्रोल इंजिन दिया है वह 2.० ली (M Stallion 150 TGDI ) एम स्टैलियन 150 टी जी डी आई इंजिन दिया है l अगर बात करें इसकी क्षमता की तो यह इंजिन 5,000 RPM पर 150 BHP की अधिकतम पावर उत्पन्न करके देता है

नयी थार 2 नए रंगो में भी उपलब्ध कराई गयी है – सफ़ेद (Everest White) और कांस्य (Blazing bronze) l थार RWD केवल (Hard Top) हार्ड टॉप के विकल्प के साथ उपलब्ध है

इस गाडी की कीमत 9.९९ लाख (एक्स – शोरूम ) से शुरू होकर अलग अलग मॉडल के हिसाब से 13.४९ (एक्स – शोरूम ) तक जाते हैं

इसकी SUV की शुरुआती कीमत 9.९९ लाख (एक्स-शोरूम) और 13.४९ लाख (एक्सशोरूम) केवल शुरूआती कीमत हैं जो की सिर्फ शरुआत की 10,000 बुकिंग्स तक ही मान्य रहेंगी l

सबकी छुट्टी करने आ गया   नया redmi Note 12 Pro Plus 200 MP के धांसू कैमरा के साथ