Realme लेकर आ रही है नया धमाकेदार फ़ोन, जो सिर्फ 10 मिनट में होगा फुल चार्ज। भारत में जल्दी होगा लांच।

Realme जो नया smartphone लेकर आ रही है उसका नाम है Realme GT 3

कंपनी इसमें 240W का वायर्ड चार्जर दे रही है जो फ़ोन को बहुत जल्दी चार्ज करने में मदद करता है।

 Realme GT 3, पिछले महीने कंपनी ने इसको चीन में लांच किया था, जल्दी ही इसको भारत में लांच किया जायेगा।

240W चार्जर के साथ Realme GT 3 सिर्फ 9 मिनट 30 सेकण्ड्स में फुल चार्ज होने का दावा कर रही है।

1 मिनट में इस स्मार्ट फ़ोन की बैटरी 20% चार्ज हो जाती है, 50% बैटरी 4 मिनट्स में चार्ज हो जाती है, ऐसा कंपनी का दावा है। 

कंपनी ने Realme GT 3 का एक वीडियो लांच किया है, जिसमे इसकी चार्जिंग स्पीड पर फोकस किया गया है।

Realme GT 3 में कंपनी 4600 mAh की बैटरी दे रही है, देखने में यह Realme GT 5 Neo जैसा लगता है।