प्रति वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में प्रति वर्ष होने वाली मृत्यु में कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु का भी बहुत बड़ा हिस्सा है।
विश्व कैंसर दिवस 2023 (World Cancer Day 2023) का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और गुणवत्ता देखभाल, स्क्रीनिंग, शुरुआती पहचान, उपचार और उपशामक देखभाल तक पहुंच में सुधार की दिशा में कार्रवाई को मजबूत करना है।
इसका समय से पता लगाना एवं उचित इलाज होना तो जरुरी है ही साथ ही साथ इसके बारे में उचित जागरूकता का लोगो में होना भी बहुत जरुरी है।
पुरुषों में होने वाले सबसे आम कैंसर फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट, और लिवर कैंसर सबसे आम कैंसर हैं।
महिलाओं में सबसे अधिक अधिक होने वाले कैंसर स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थॉयरॉइड कैंसर सबसे आम कैंसर हैं।
कैंसर एक कई चरणों में विकसित होने वाली प्रक्रिया है। इसमें सामान्य कोशिकाओं के ट्यूमर कोशिकाओं में परिवर्तित होने से कैंसर उत्पन्न होता है।
।कैंसर के बहुत से करक है जो निम्नवत हैं– तम्बाकू का उपयोग– शराब का उपयोग– अस्वास्थ्यकर भोजन– शारीरिक निष्क्रियता– वायु प्रदुषण
– वर्तमान में 30% से 50% कैंसर को जोखिम वाले कारकों से बचने और मौजूदा साक्ष्य-आधारित रोकथाम रणनीतियों को लागू करने से रोका जा सकता है।
Read Our Post On World Cancer Day Go To - https://www.gyaniindia.com/world-cancer-day-2023/