AutoMobiles And Cars

7 Best Car Care Tips In Hindi l कैसे रखे अपनी कार को हमेशा नयी

Car care tips: दोस्तों हमारी कार हमारे हर सफर की साथी होती है l जितनी अच्छी हमारी कार की सेहत रहेगी जीवन के सभी सफर उतने ही सुहाने रहेंगे l आज के समय में हमारी गाडी हमारे जीवन का बहुत जरुरी हिस्सा होती है l हमारी मेहनत की कमाई का बहुत हिस्सा उसमे लगा हुआ होता है अर्थात कार भी हमारा एक निवेश ही है अतः उस लिहाज से भी उसका ध्यान रखना हमारा कर्त्तव्य है l
गाडी की सही देखभाल कहीं न कहीं हमारे जीवन और सेहत से भी जुडी हुई है क्योंकि गाडी सही रहेगी तभी वो सड़को पर हमे सुरक्षित लेकर आ जा सकती है l तो आइये जानते हैं हमारी कार की देखभाल से जुड़े कुछ जरुरी टिप्स कार केयर टिप्स (Car Care Tips )

Car Care Tips

Why Car Care Is Necessary – कार की देखभाल क्यों जरुरी है

समय से कार की देखभाल करना बहुत जरुरी है क्योंकि कार के अंदर जब हम कहीं जा रहे होते हैं तो हमारा अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचना बहुत हद तक हमारी कार पर भी निर्भर करता है l कई बार कार की सही देखभाल न करना बहुत बड़े एक्सीडेंट का कारण भी बन जाता है l

वहीँ अगर हम समय से अपनी कार की देखभाल करते रहते हैं तो किसी बड़ी खराबी के होने से पहले ही हमे उसका पता लग जाता है जिससे हम एक बड़े खर्चे से बच जाते हैं अन्यथा कभी कभी ऐसा होता है की किसी छोटी सी लापरवाही के कारन गाडी में बड़ा नुक्सान हो जाता है जिसको ठीक करवाने में हमारा ज्यादा पैसा खर्चा होता है l समय पर देखभाल न होने के कारण कभी कहीं जाते समय अगर हमारी गाडी रस्ते में ही ख़राब हो जाये तो इससे भी हम बड़ी परेशानी में पद जाते हैं l
तो आइये जानते हैं अपनी प्यारी गाडी की बेहतरीन देखभाल के तरीके – Best Car Care Tips

Engine Care Tips – इंजिन की देखभाल

गाडी का इंजिन पूरी गाडी का दिल होता है अगर दिल की सेहत ठीक है तो सब ठीक है वर्ना गाडी ही नहीं इंसान भी ठीक से नहीं चल पते हैं l इसलिए गाडी की सेहत और हमारी आर्थिक सेहत को ठीक रखने के लिए इंजिन का रखरखाव बहुत ज्यादा जरुरी है l चलिए जाते है गाडी के इंजिन को हमेशा नया जैसा रखने के कुछ बेहतरीन उपाय l

Car Care Tips In Hindi

Engine Oil – इंजिन आयल

  • गाडी के इंजिन में इंजिन आयल बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है l इंजिन आयल का सही ग्रेड का होना भी अति आवश्यक होता है l इसलिए हमेशा अपने कार निर्माता द्वारा निर्धारित किये गए ग्रेड का ही इंजिन आयल इस्तेमाल करना चाहिए l
  • इसके साथ ही इंजिन में इंजिन आयल की सही मात्रा होना भी बहुत जरुरी होता है क्योंकि जब इंजिन के अंदर लोहे पार्ट्स चलते समय एक दूसरे के साथ रगड़ते हैं तो इंजीने आयल ही उनको नुक्सान से बचता है l अगर हम हमेशा अपने इंजीन में सही मात्रा में इंजिन आयल रखते हैं तो हमारी गाडी के इंजिन की सेहत लम्बे समय तक अच्छी बनी रहती है l हफ्ते में एक बार हमे इंजिन आयल का लेवल जरूर चेक कर लेना चाहिए l इंजिन आयल का लेवल चेक के लिए गाडी को हमेशा इंजिन बंद करके जब इंजिन गर्म न हो तब एक समतल जगह पर कड़ी करके चेक करना चाहिए l इंजिन आयल लेवल चेक करने के लिए सभी गाड़ियों में एक गेज दिया हुआ होता जिसके सहायता से हम इंजिन आयल लेवल चेक कर सकते हैं
  • इंजिन आयल को सही समय बदलना भी बहुत जरुरी होता है क्योंकि जब इंजिन में पार्ट्स आपस में रगड़ते हैं तो धीरे धीरे लोहे के कुछ सूक्ष्म बुरादा इंजिन आयल में घुल जाते हैं जिससे उसकी श्यानता (Viscosity) कम हो जाती है और वो हमारी गाडी को पूरी सुरक्षा प्रदान नहीं कर पता है l

Engine Oil Filter – इंजिन आयल फ़िल्टर

इंजिन आयल के साथ ही इंजिन आयल फ़िल्टर भी एक जरुरी पार्ट होता है l जब गाडी का इंजिन स्टार्ट कंडीशन में होता है तो इंजिन आयल गाडी के पूरे इंजिन में घूमता है और सभी पार्ट्स को जरुरी चिकनाहट प्रदान करता है l ये इंजिन आयल एक फ़िल्टर में से होकर गुजरता है अब अगर ये फ़िल्टर ख़राब स्थिति में रहेगा तो इंजिन को पूरी मात्रा में इंजिन आयल नहीं मिल पायेगा जिससे हमारी गाडी में काफी नुक्सान हो सकता है l इसलिए इंजिन आयल के साथ ही इंजिन फ़िल्टर भी जरूर बदल देना चाहिए l

Car Care Tips In Hindi

Engine Drive Belt And Timing Belt – इंजिन बेल्ट और टाइमिंग बेल्ट

गाडी के इंजिन में जो बेल्ट लगी होती हैं उनका भी महत्त्व काफी होता है l इंजिन ड्राइव बेल्ट गाडी की क्रैंक शाफ़्ट के द्वारा गाडी के अल्टरनेटर, जो कि गाडी में स्टार्टिंग इंजिन में विद्युत् करंट उत्पन्न करता है तथा गाडी का एयर कंडीशनिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग पंप, इंजिन कूलिंग सिस्टम का जो पंप होता है आदि उपकरणों को घुमाने अर्थात चलाने का काम करती है l समय समय पर बेल्ट को भी चेक करते रहना चाहिए क्योंकि अगर बेल्ट के ख़राब होने की वजह से चलती हुई गाडी में बेल्ट अगर टूट जाती है तो इससे हमारी गाडी का इंजिन भी सीज हो सकता है और हम एक बड़ी परेशानी में पद सकते हैं l बेल्ट की हालत देखने में भी ठीक होने चाहिए वहीँ बेल्ट के अंदर सही टेंशन भी रहना जरुरी है l

Car Care Tips In Hindi

Air Filter – एयर फ़िल्टर

एयर फ़िल्टर एक बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता है गाडी के इंजिन का l एयर फ़िल्टर गाडी की अच्छी स्टार्टिंग, बढ़िया पिकअप, अच्छा माइलेज और इंजिन की लम्बी उम्र के लिए जिम्मेदार होता है l गाडी इंजिन के अंदर ईंधन के जलने से चलती है और इंजिन के अंदर ईंधन को जलने के लिए हवा की भी जरुरत होती है अगर इंजिन को सही मात्रा में हवा प्राप्त नहीं होगी तो ईंधन पूरी तरह से जल नहीं पायेगा जिससे गाडी न तो ठीक से स्टार्ट होगी और न ही सही पिकअप ले पायेगी साथ ही साथ अच्छा माइलेज भी नहीं देगी l

इसलिए एयर फ़िल्टर की सेहत का भी ध्यान रखना जरुरी होता क्योंकि अगर धूल मिटटी जमा होने की वजह से अगर एयर फ़िल्टर ख़राब ( चोक ) हो गया है तो उसमे पर्याप्त हवा पास नहीं होगी और इससे इंजिन सही से काम नहीं कर पायेगा और कही न कहीं हमे आर्थिक नुक्सान करेगा क्योंकि सही माइलेज न मिलने से हमारा ज्यादा ईंधन खर्चा होगा l


एयर फ़िल्टर बदलवाने के लिए हमे सर्विस का ही इंतजार नहीं करना चाहिए अगर आपकी गाडी बहुत ज्यादा धूल मिटटी की जगह पर चलती है तो ये जरुरी है की आप उसको हर 3000 से 4000 किलोमीटर पर खोल कर चेक करें अगर बहुत ज्यादा ख़राब हो गया है तो उसको तुरंत बदलवा दें l
नार्मल कंडीशन में चलने वाली गाडी का एयर फ़िल्टर भी 3000 से 4000 किलोमीटर पर चेक करना चाहिए और उसमे प्रेसर के साथ हवा मरकर उसको साफ़ करके फिर से लगा लेना चाहिए l

बाकी बहुत सारी बची हुई बेस्ट कार केयर टिप्स ( BEST CAR CARE TIPS ) जो इस पोस्ट में शामिल नहीं कर पाए हैं हम आपके लिए अपने आने वाली पोस्ट में लेकर आने वाले हैं l क्योंकि सभी चीजे पूरी डिटेल में बताने की वजह से पोस्ट बहुत बड़ी हो गयी है l अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमे जरूर सूचित करें

हमारी और पोस्ट पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें

source – wikipedia/service(motor vehicle)

FAQ – BEST CAR CARE TIPS

कार की उम्रकैसे बढ़ाएं ?

ढकना और सफाई करना।
पार्किंग ब्रेक लगाएं।
इंजन ऑयल बदलें।
ड्राइव बेल्ट और टाइमिंग बेल्ट बदलें।
टायर प्रेशर पर नजर रखें।
एसी की सर्विस कराएं।
इंजन वार्म अप।

क्या गाडी में इंजिन आयल कम होने से गाडी को नुक्सान हो सकता है ?

गाडी में इंजिन आयल काम होने से इंजिन को नुक्सान होने की पूरी सम्भावना है अगर समय पर उसको पूरा नहीं किया जाता है तो गाडी का इंजिन सीज़ भी हो सकता है l

क्या गाडी की बेल्ट टूटने पर गाडी चलनी चाहिए ?

बेल्ट टूटने की स्थिति में गाडी के बहुत से उपकरण काम करना छोड़ सकते हैं l ऐसी स्थिति में गाडी को स्टार्ट करना नुक्सान दायक हो सकता है l

एयर फ़िल्टर ख़राब होने से गाडी में क्या नुक्सान हो सकते हैं?

एयर फ़िल्टर एक बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता है गाडी के इंजिन का l एयर फ़िल्टर गाडी की अच्छी स्टार्टिंग, बढ़िया पिकअप, अच्छा माइलेज और इंजिन की लम्बी उम्र के लिए जिम्मेदार होता है l गाडी इंजिन के अंदर ईंधन के जलने से चलती है और इंजिन के अंदर ईंधन को जलने के लिए हवा की भी जरुरत होती है अगर इंजिन को सही मात्रा में हवा प्राप्त नहीं होगी तो ईंधन पूरी तरह से जल नहीं पायेगा जिससे गाडी न तो ठीक से स्टार्ट होगी और न ही सही पिकअप ले पायेगी साथ ही साथ अच्छा माइलेज भी नहीं देगी l इसलिए एयर फ़िल्टर की सेहत का भी ध्यान रखना जरुरी होता क्योंकि अगर धूल मिटटी जमा होने की वजह से अगर एयर फ़िल्टर ख़राब ( चोक ) हो गया है तो उसमे पर्याप्त हवा पास नहीं होगी और इससे इंजिन सही से काम नहीं कर पायेगा और कही न कहीं हमे आर्थिक नुक्सान करेगा क्योंकि सही माइलेज न मिलने से हमारा ज्यादा ईंधन खर्चा होगा l

Vikrant Yadav

My self Vikrant Yadav. I am from Ghaziabad, Uttar Pradesh, India. I am post graduate and also have a diploma in pharmacy .

Recent Posts

Draupadi Murmu Biography In Hindi: एक प्रेरणादायक यात्रा

Draupadi Murmu Biography In Hindi: द्रौपदी मुर्मू, एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, जिन्होंने एक स्कूल शिक्षक के रूप में अपनी विनम्र…

11 months ago

Uttapam Recipe In Hindi: स्वादिष्ट और बनाने में आसान दक्षिण भारतीय व्यंजन

नम्स्कार दोस्तों, इस लेख में, हम आपको घर पर Uttapam Recipe की चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। मुंह में…

11 months ago

Cutlet Recipe Hindi: A Delicious and Easy-to-Make Snack

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में, हम आपको हिंदी में स्वादिष्ट Cutlet Recipe Hindi के लिए step-by-step जानकारी प्रदान करेंगे। कटलेट…

11 months ago

Delicious Momos Recipe In Hindi : A Taste of Tibet

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में, हम आपको एक सरल और मुंह में पानी लाने वाली momos recipe in…

11 months ago

Pav Bhaji Recipe: एक स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाला भारतीय स्ट्रीट फूड

क्या आप एक स्वादिष्ट और हार्दिक भारतीय व्यंजन को पसंद करते हैं? इस लेख में, हम Pav Bhaji Recipe, पाव…

11 months ago

Veg Biryani Recipe in Hindi: A Delicious and Nutritious Dish

Veg Biryani Recipe in Hindi: वेज बिरयानी एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट चावल का व्यंजन है जिसे पूरे भारत में बहुत…

11 months ago