Maruti Swift 2023 l आ रही है नयी मारुती स्विफ्ट 2023 सबसे ज्यादा माइलेज और महंगी कारों से भी ज्यादा फीचर्स के साथ

Maruti Swift 2023: मारुती सुजुकी भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Maruti Swift को भी अपडेट वर्जन के साथ लेकर आ रही है l इसी वर्ष मारुती सुजुकी ने अपनी विटारा ब्रेज़ा को भी अपडेट किया था और बलेनो का भी नया रूप लेकर आयी थी इसी कड़ी में अगले नाम है मारुती स्विफ्ट का l मारुती ने नयी maruti swift 2023 में जो नए बदलाव किये हैं उनको देख कर कहा जा सकता है की ये गाडी अपने सेगमेंट की बाकि गाड़ियों को एक जबरदस्त चुनौती देने आ रही है

Maruti Swift 2023 In New Looks And Features – मारुती स्विफ्ट का नया अवतार

Maruti Swift 2023 को मारुती सुजुकी बिलकुल एक नया रूप देने जा रही है l 11 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रही ऑटो एक्सपो ( AUTO EXPO 2023 ) में कंपनी मारुती स्विफ्ट 2023 को पेश कर सकती और उसके बाद अपने इस सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करेगी l कंपनी ने इसमें बहुत बड़े बदलाव किये हैं जिनके दम पर नयी मारुती स्विफ्ट 2023 अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों को धूल चटा सकती है

Major Changes In Swift 2023 – स्विफ्ट 2023 में होने वाले बड़े बदलाव

Maruti Swift 2023 को कंपनी 2 नए मॉडल में भारतीय बाजार में उतर सकती है जो की दोनों ही अपने आप में बेमिसाल मॉडल साबित हो सकते हैं l

  • Maruti Swift 2023 Hybrid
  • Maruti swift 2023 Sports

Introducing ADAS ( Auto Drive Assist System )

वहीँ अगर बात करें सबसे बड़े बदलाव की तो कंपनी इस गाड़ी के अंदर ADAS ( Auto Drive Assist System ) भी देने जा रही है जो की इस गाडी को सेगमेंट में सबसे अलग बनाता है l बहुत सी कंपनी ने अपनी बड़ी और महंगी गाड़ी में भी अभी तक ADAS नहीं दिया है वही मारुती अपनी इस हैचबैक कार में ADAS देने जा रही है l

Changes In Engine – इंजन में बदलाव

मारुती सुजुकी नयी स्विफ्ट में 1.२ लीटर K12 N डुअलजेट ( Dual jet) पेट्रोल engine के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दे सकती है l यह इंजन 89 BHP की मैक्सिमम पावर और 113 NM का पीक टार्क ( PEAK TORQUE ) जेनेरेट करेगा l जो की इस गाड़ी को सेगमेंट में सबसे अलग बनता है l पावर मोटर के साथ ये इंजन बहुत किफायती भी साबित होने वाला है l

Transmission System – ट्रांसमिशन सिस्टम

नयी स्विफ्ट 2023 में 2 तरह का ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलेगा l पहले की तरह ही फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ अब इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ इसमें 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी मिलने वाला है l

40 KMPL Mileage – 40 KM प्रति लीटर की माइलेज

अगर इस नयी गाडी के माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये गाड़ी 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी l नार्मल स्पीड पर अगर इस गाडी को चलाया जाये तो स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ ये गाड़ी एक बहुत अच्छा माइलेज दे सकती है l वहीँ अगर बात करे तेज रफ़्तार की तो उतना अच्छा माइलेज नहीं मिल पता है क्योंकि तेज रफ़्तार पर कारों का हाइब्रिड सिस्टम उतना अच्छा परफॉरमेंस नहीं दे पता है

Changes in Body – बॉडी में होने वाले बदलाव

बॉडी में होने वाले बदलावों की बात करें तो नयी स्विफ्ट में MONOCOCK बॉडी 5 Road Hatchback Style के साथ मिलेगी l पिछले दरवाजो के हैंडल पहले की तरह साइड में दिए ज सकते हैं l Front बम्पर के साथ ही Front ग्रिल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा साथ पिछले बम्पर में भी बदलाव किया गया है l इसको फेसलिफ्ट भी किया गया है l कुल मिलकर अब ये अपने आप में एक बहुत जबरदस्त कार होने जा रही है l

3 Doors in Sports Model – स्पोर्ट्स मॉडल में 3 दरवाजे

मारुती स्विफ्ट 2023 ( Maruti Swift 2023 ) के स्पोर्ट्स मॉडल की बात करें तो इसमें 3 दरवाजे दिए जायेंगे जो की इस गाडी का एक बिलकुल ही नया अवतार होगा l

Read Other Posts – Click Here

FAQ – Maruti Swift 2023

मारुती स्विफ्ट 2023 ( Maruti Swift 2023 ) कब लांच होगी ?

ऑटो एक्सपो 2023 ( Auto Expo 2023 )11 जनवरी से शुरू हो रहा है l मारुती सुजुकी नयी स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी उसके बाद 2023 की पहली तिमाही ( JAN – MARCH ) में इसको भारतीय बाजार मेंलांच करने की योजना कंपनी ने बनायीं है l

क्या मारुती स्विफ्ट का फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है ?

जी हाँ, केवल फेसलिफ्ट ही नहीं मारुती स्विफ्ट में बहुत कुछ बदलने वाला है l स्विफ्ट एक नए अंदाज और फीचर्स के साथ आने वाली है

मारुती स्विफ्ट 2023 की माइलेज क्या होगी ?

नयी मारुती स्विफ्ट 2023 हाइब्रिड की माइलेज 35 से 40 kmpl की रहने की उम्मीद की जा रही है l

3 thoughts on “Maruti Swift 2023 l आ रही है नयी मारुती स्विफ्ट 2023 सबसे ज्यादा माइलेज और महंगी कारों से भी ज्यादा फीचर्स के साथ”

Leave a Comment