Huge Reserve Of Lithium In India। भारत में मिला लीथियम का विशाल भंडार

भारत में लीथियम का विशाल भंडार (Huge Reserve Of Lithium In India) खोजा गया है। ये भंडार भारत के विकास की उड़ान को पंख लगा देगा। भारत में मिले लीथियम भंडार की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के वर्तमान कीमत के हिसाब से लगभग रूपये 3,378,753 करोड़ (तैंतीस लाख अठहत्तर हजार सात सौ तरेपन करोड़ रूपये) है। भारतीय पुरातत्व विभाग को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में लीथियम का यह विशाल भंडार मिला है।

Table of Contents

भारत में कहाँ मिला लीथियम भंडार – Where Lithium Reserve is Found In India

भारत में जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सलाल गांव में लीथियम का यह विशाल भंडार खोजा गया है। इसकी खोज भारतीय पुरातत्व विभाग ने की है। लिथियम के इस भंडार के भारत के लिए बहुत बड़े मायने हैं। इससे भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। अभी तक भारत अपनी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था।

भारत में मिले लीथियम भंडार की कीमत – Cost Of Lithium Found In India

लिथियम की कीमतें भी शेयर मार्किट की तरह थोड़ी बहुत ऊपर नीचे होती रहती हैं क्योंकि यह कमोडिटीज में आता है अतः कमोडिटी मार्किट में इसके दाम भी थोड़े बहुत ऊपर निचे होते रहते हैं अगर आज के परिपेक्ष्य में देखें तो आज इसका भाव 472500 युआन प्रति टन है। आज एक युआन की कीमत 12.12 भारतीय रूपये है। 472500 x 12.12 = 5720640 रूपये प्रति टन लगभग। भारत में लगभग 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है, अगर इस हिसाब से देखें तो 5720640 x 5900000 = 33787530000000/- (3378753 करोड़) रूपये
अगर इस हिसाब से देखें तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा भंडार है। हम कह सकते हैं कि भारत को सफ़ेद सोना प्राप्त हुआ है। कई देशो की GDP से भी अधिक भारत को अपने यहाँ यह लिथियम का भंडार प्राप्त हुआ है। अतः भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है।

भारत के लिए लीथियम की उपयोगिता – Importance For India

लीथियम के इस भंडार के भारत के लिए बहुत बड़े मायने हैं। भारत अभी तक अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात (Import) पर ही निर्भर था। ईंधन के रूप में अभी तक भारत तेल आयात करता आया है वहीँ अब तेल पर निर्भरता को काम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुख किया तो उसके लिए भी बैटरी की जरुरत सबसे बड़ी थी और बैटरी में भी लिथियम आयन बैटरी (Lithium Ion Battery) प्रयोग की जाती हैं। लिथियम भी भारत को आयात ही करना पड़ रहा था जिसकी वजह यहाँ इसकी कीमत अधिक हो जाती थी। जिसकी वजह से भारत में मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) एवं अन्य ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Electronic Products) जिनमे रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी (Rechargeable Lithium Ion Battery) का प्रयोग होता है, बैटरी की कीमत ज्यादा होने की वजह से उत्पादन कॉस्ट ज्यादा आती थी। लेकिन भारत में मिले इस विशाल भंडार की वजह से भारत में ही लिथियम का उत्पादन किया जा सकेगा जिसकी वजह से लिथियम की कीमत अपने देश में काफी काम हो जाएँगी।

भारत में लिथियम के फायदे – Advantages Of Lithium In India

भारत के लिए लिथियम के फायदे – Advantages Of Lithium For India
दुनिया के लगभग सभी देश कार्बन उत्सर्जन में कटौती, पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी पर बहुत जोर दे रहे हैं। भारत तेल के साथ ही अपनी ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी (Green And Renewable Energy) जरूरतों को पूरा करने के लिए आयत पर ही निर्भर था। परन्तु लीथियम भंडार मिलने से भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत हद तक आत्म निर्भर हो सकेगा। भारत के लिए इसके और भी बहुत से फायदे हैं जैसे –

नयीऔद्योगिक क्रांति की शुरुआत – New Industrial Revolution

इससे भारत में एक बड़ी औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो सकती है। भारत दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है। भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों द्वारा देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के प्रयासों को पंख लग सकते हैं। और बहुत से बड़ी विदेशी कंपनियां खुद ही भारत में उत्पादन करने का प्रस्ताव सरकार को देना शुरू कर सकती हैं। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन की लगत इससे बहुत कम हो जाएगी। देश के अंदर एक नयी औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो सकती है।

lithium in India
India may be new electronics Manufacturing hub

स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन -Smart Phones, Laptops and other Electronics Manufacturing

अभी तक भारत में बनने वाले (मोबाइल) स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जिनमे रिचार्जेबल बैटरी प्रयोग की जाती है, उनके लिए बैटरी या बैटरी बनाने के लिए लिथियम आयात ही करना पड़ता था जिससे यहाँ आकर उसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती थी। अब अपने देश के अंदर ही लिथियम की खोज हो जाने से देश में बैटरी की कीमत कम हो जाएगी जिससे कंपनियों की उत्पादन लागत कम हो जाएगी।
उत्पादन लागत कम हो जाने से विदेशो की अधिकतर बड़ी बड़ी कंपनियां भारत में आकर उत्पादन करना पसंद करेंगी।
जिससे देश में बहुत से रोजगार भी उत्पन्न होंगे और भारत में सम्पन्नता बढ़ेगी।

lithium in India
EV Production may hike Due to reserves of Lithium In India.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) उत्पादन हब – EVs Manufacturing Hub

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में भी लिथियम आयन बैटरी (Lithium Ion Battery) का ही प्रयोग होता है। अब भारत में ही लिथियम (Lithium In India) मिलने से ऑटोमोबाइल सेक्टर
(Automobile Sector) में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। लीथियम हमारे देश में ही मिलने से EVs में प्रयोग होने वाली बैटरी की कीमतें काम होने से लागत कम हो जाएगी जिससे एक तो हमारे देश में EVs की कीमतें भी काफी कम हो जाएँगी।
टेस्ला (Tesla) जैसी बड़ी विदेशी EV कार निर्माता कंपनी जो लागत ज्यादा होने की वजह से भारत में आकर अपनी कार का उत्पादन नहीं करना चाहती थी।
परन्तु अब टेस्ला (Tesla) और उसके जैसी बहुत सी बड़ी विदेशी कंपनियां भारत में आकर उत्पादन करना शुरू कर देंगी और भारत में नए प्लांट लगेंगे, जिससे हमारे देश में और भी अधिक रोजगार पैदा होंगे एवं देश में और नागरिकों सम्पन्नता बढ़ेगी।

तेल के आयत में कमी – Decrease In Oil Import

तेल के आयत में कमी आएगी जिससे बहुत सा पैसा बचेगा। EVs की उत्पादन लागत कम होने से देश में इनका उत्पादन भी बढ़ेगा और कीमत में भी कमी आएगी जिससे देश में इनका चलन बढ़ेगा। उसका फायदा होगा की देश में आयात होने वाले तेल के आयात में कमी आएगी जिससे देश का बहुत सा पैसा भी बचेगा।

Go To HomeClick to go home
Read Previous PostPrevious Post

Like Us On Twitter – Click to like

FAQ – भारत में मिला लीथियम का विशाल भंडार। Huge Reserve Of Lithium In India

Q- भारत में लीथियम भंडार कहाँ मिला है?

Ans – भारत में जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सलाल गांव में लीथियम का यह विशाल भंडार खोजा गया है। इसकी खोज भारतीय पुरातत्व विभाग ने की है।

Q- भारत में मिले लीथियम भंडार की कीमत कितनी है ?

Ans – लिथियम की कीमतें भी शेयर मार्किट की तरह थोड़ी बहुत ऊपर नीचे होती रहती हैं क्योंकि यह कमोडिटीज में आता है अतः कमोडिटी मार्किट में इसके दाम भी थोड़े बहुत ऊपर निचे होते रहते हैं अगर आज के परिपेक्ष्य में देखें तो आज इसका भाव 472500 युआन प्रति टन है। आज एक युआन की कीमत 12.12 भारतीय रूपये है। 472500 x 12.12 = 5720640 रूपये प्रति टन लगभग। भारत में लगभग 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है, अगर इस हिसाब से देखें तो 5720640 x 5900000 = 33787530000000/- (3378753 करोड़) रूपये

Q- क्या भारत में लिथियम मिलने से भारत में उत्पादन में वृद्धि होगी ?

Ans – इससे भारत में एक बड़ी औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो सकती है। भारत दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है। भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों द्वारा देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के प्रयासों को पंख लग सकते हैं।

Q- भारत में कितना लिथियम मिला है ?

Ans – भारत में लगभग 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है l

Q- क्या भारत में लिथियम मिलने से रोजगार बढ़ने की संभावना है ?

Ans – भारत में लिथियम मिलने से बहुत सी नयी संभावनाएं उत्पन्न होंगी, जिसमे नए रोजगार पैदा होना अहम् है।

Leave a Comment